BANS 183 : पर्यटन मानव विज्ञान Previous Year Question Papers

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष दो बार जून और दिसंबर के महीने में टर्म एंड परीक्षा आयोजित करता है। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए आपको पूरा 1 वर्ष का समय दिया जाता है जैसे आपने दिसंबर के महीने में एडमिशन लिया है, तो आपको अगले वर्ष दिसंबर की टर्म एंड परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। यदि आपने जून के महीने में एडमिशन लिया है,तो आपको अगले वर्ष जून की टर्म एंड परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। यदि आपको इस परीक्षा की बेहतर तैयारी करनी है तो आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को एक बार परीक्षा से पहले जरूर पढ़ना चाहिए जिससे हमें परीक्षा की पैटर्न महत्वपूर्ण विषयों और अंकल योजना के बारे में अच्छी जानकारी हो जाती है। इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि आप इग्नू के BANS 183 Previous Year Question Papers को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और उनका हमारी टर्म एंड परीक्षा में क्या महत्व है।

हमें इग्नू के पिछले वर्षों मैं पूछे गए प्रश्न पत्रों का उपयोग क्यों करना चाहिए ?

इग्नू के पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्न पत्र को देखने से निम्नलिखित जानकारियां प्राप्त होती हैं।

  • महत्वपूर्ण प्रश्नों की पहचान : पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र देखने से परीक्षा में बार बार पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की जानकारी मिलती है।
  • परीक्षा के पैटर्न को समझना : पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करते हैं।
  • समय को समायोजित करना : पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का अभ्यास करने से विद्यार्थी को पता चलता है, कि उसे किस प्रश्न को हल करने में कितना समय देना है, जिससे विद्यार्थी के समय की भी बचत होती है।
  • विद्यार्थी में आत्मविश्वास को बढ़ाना : पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने से विद्यार्थी में आत्मविश्वास बढ़ता है।
Subject TitleBANS 183 Previous Year Question Papers in Hindi
UniversityIGNOU
Service TypePrevious Year Question Papers (PDF)
CourseBachelor of Arts General (BAG CBCS)
LanguageHindi
Paper CodeBANS 183
Paper TitleBANS 183 : पर्यटन मानव विज्ञान
ProductPYQ of BANC 183

इग्नू के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें ?

इग्नू अपने सभी प्रश्न पत्रों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करता है जिन्हें हम नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले इग्नू के पिछले वर्ष की प्रश्न पत्र पोर्टल पर जाएं।
  • उपलब्ध विकल्पों में से अपना कोर्स चुने
  • परीक्षा वर्ष और पाठ्यक्रम कोड का चयन करें।
  • प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने पाठ्यक्रम कोड पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार, आप इग्नू के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
BANS 183June 2022Download Now
BANS 183DECEMBER 2022Download Now
BANS 183June 2023Download Now
BANS 183DECEMBER 2023Download Now
BANS 183June 2024Download Now
BANS 183DECEMBER 2023Download Now
BANS 183June 2022Download Now

इग्नू के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने के फायदे :

  1. परीक्षा की तैयारी को मजबूत बनाना : पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हर करने से महत्वपूर्ण प्रश्नों की जानकारी मिलती है जिससे विद्यार्थी की परीक्षा की तैयारी में चार चांद लग जाते हैं।
  2. प्रश्नों के उत्तर लिखने में मदद : पेपर में पूछे गए प्रश्नों के साथ अभ्यास करने से प्रश्नों के उत्तर लिखने में मदद मिलती है।
  3. विद्यार्थी में परीक्षा के डर को खत्म करना : यदि विद्यार्थी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से अभ्यास करता है तो उसमें निश्चित ही परीक्षा का डर कम होगा।
  4. स्वयं को जांचने में मदद करना : यदि कोई विद्यार्थी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से अभ्यास करता है तो उसे विद्यार्थी को पता चलता है कि उसने अभी तक कितना पढ़ लिया है और अभी उसे कितना पढ़ने की आवश्यकता है।

Leave a comment

error: Content is protected !!