(क) एक बेलनाकार बर्तन के खुले सिरे के केन्द्र पर q आवेश रखा गया है। बर्तन के पृष्ठ पर विद्युत क्षेत्र का फ्लक्स है –

सही उत्तर : (C)
(ख) पूर्व-दिशा में प्रक्षेपित एक इलेक्ट्रॉन चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर दिशा की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा हो सकती है –
(A) पश्चिम की ओर
(B) दक्षिण की ओर
(C) तल के लंबवत् ऊपर की ओर
(D) तल के लंबवत् नीचे की ओर
सही उत्तर : (D) तल के लंबवत् नीचे की ओर
(ग) समतल विद्युत-चुंबकीय तरंगों के पथ में एक मुक्त इलेक्ट्रॉन रखा है। इलेक्ट्रॉन गति करना प्रारंभकरेगा –
(A) विद्युत क्षेत्र की दिशा में
(B) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा में
(C) तरंग-संचरण की दिशा में
(D) चुंबकीय क्षेत्र के तल में तथा तरंग संचरण की दिशा में
सही उत्तर : (D) चुंबकीय क्षेत्र के तल में तथा तरंग संचरण की दिशा में
(घ) एक द्वि-उत्तल लेंस के प्रत्येक पृष्ठ की वक्रता त्रिज्या २ तथा उसके पदार्थ का अपवर्तनांक µ = 1.5 है। इसके लिए
(A) f-R/2
(B) f =R
(C) f=-R
(D) f=2R
सही उत्तर : (B) f =R
(ङ) 220 वोल्ट के प्रत्यावर्ती धारा स्रोत का शिखर विभव है –
(A) 220 बोल्ट
(B) लगभग 160 वोल्ट
(C) लगभग 310 वोल्ट
(D) 440 वोल्ट
सही उत्तर : (C) लगभग 310 वोल्ट
(च) शुद्ध अर्द्धचालक को अपमिश्रित करने पर उसकी चालकता
(A) बढ़ जाती है।
(B) घट जाती है।
(C) वही रहती है।
(D) शून्य हो जाती है।
सही उत्तर : (A) बढ़ जाती है।
Watch Video Solution : Click Here