मानवों में पाए जाने वाले किन्हीं तीन क्रोमोसोमीय विकार (सिन्ड्रोम) पर एक टिप्पणी लिखिए।

प्रश्न – मानवों में पाए जाने वाले किन्हीं तीन क्रोमोसोमीय विकार (सिन्ड्रोम) पर एक टिप्पणी लिखिए।

डाउन सिंड्रोम – जब 21वीं जोड़ी गुणसूत्र दो के बजाय तीन हो जाता है तो हम डाउन सिंड्रोम या एकाधि सूत्रता कहते हैं। इसमें 47 गुणसूत्र होते हैं।

टर्नर सिन्ड्रोम – जब व्यक्ति में गुणसूत्र दो की जगह ( XX या XY ) एक ( X ) हो जाता है तो उसे टर्नर सिंड्रोम कहते हैं इसमें 45 गुणसूत्र होते हैं।

क्लाइन फिल्टर सिंड्रोम – जब किसी व्यक्ति में लिंग गुणसूत्र दो की बजाय तीन ( XXY ) हो जाता है तो इसे हम क्लाइंट फिल्टर सिंड्रोम कहते हैं।

More Questions : अतिदोहन एवं सहविलुप्तता पर एक टिप्पणी लिखिए

Download Biology Class 12 Important Questions with Answers : Click Here

1 thought on “मानवों में पाए जाने वाले किन्हीं तीन क्रोमोसोमीय विकार (सिन्ड्रोम) पर एक टिप्पणी लिखिए।”

Leave a comment

error: Content is protected !!