प्रश्न – पक्षी ऊँचे अक्षांशों से निचले अक्षांशों की ओर क्यों जाते हैं ?
I. प्रवास के उद्देश्य से
II. अधिक सर्दी से बचने के लिए
III. गर्मी के मौसम की खोज में
विकल्प :
(A) केवल II
(B) I और III
(C) II और III
(D) I और II
सही उत्तर : (A) केवल II
प्रश्न – निम्नलिखित कथन और कारण को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनकर लिखिए :
कथन : कुछ पक्षी समान जलवायु वाले प्रदेशों में अंडे देने के लिए प्रवास करते हैं।
कारण : उनके लिए पश्चिम से पूर्व या पूर्व से पश्चिम जाना अनिवार्य होता है।
विकल्प :
(A) कथन सही है, परंतु कारण ग़लत है।
(B) कथन ग़लत है, परंतु कारण सही है।
(C) कथन सही है और कारण उसकी उचित व्याख्या है।
(D) कथन और कारण दोनों सही हैं, परंतु कारण, कथन की उचित व्याख्या नहीं है।
सही उत्तर : (C) कथन सही है और कारण उसकी उचित व्याख्या है।
प्रश्न – चिड़ियाँ जब प्रवास से लौटती हैं तब उनके देश में कौन-सा परिवर्तन आ चुका होता है ?
(A) गर्मी का मौसम खत्म हो चुका होता है।
(B) पेड़ों पर नई कोंपलें, फूल आदि लग चुके होते हैं।
(C) उनके बच्चे बड़े होकर अपने रास्तों पर निकल चुके होते हैं।
(D) सारे कीड़े-मकोड़े अनुपलब्ध हो चुके होते हैं।
सही उत्तर : (B) पेड़ों पर नई कोंपलें, फूल आदि लग चुके होते हैं।
Watch CBSE Class 10 Answer Key 2025 : Click Here
1 thought on “पक्षी ऊँचे अक्षांशों से निचले अक्षांशों की ओर क्यों जाते हैं ?”