Class 11 Hindi Previous Year Question Paper 2025 Pdf Download | Hindi Class 11 Annual Exam Paper 2025 PDF Download
Here you can download Classs 11 Hindi Annual Exam Paper 2025 Class 11th Hindi Model Paper 2025 Class 11 Hindi Model Paper 2025 Pdf Class 11 Hindi Yearly Question Paper 2025 Class 11 Hindi Varshik Paper 2025 Class 11th Hindi Varshik paper 2025 Pdf Class 11th Hindi ka Varshik Paper
Read More : Class 11 English Varshik Paper 2025
वार्षिक परीक्षा – 2025
कक्षा 11
विषय – सामान्य हिन्दी
समय – 3:15 घण्टा] [ पूर्णांक 100
सामान्य निर्देश
(i) प्रारम्भ में 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं ।
(ii) प्रश्नपत्र में दो खण्ड हैं दोनों खण्डों के सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है-
खण्ड – क
1. हिन्दी गद्य साहित्य के इतिहास पर आधारित प्रप्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए-
(क) फोर्ट विलियम कॉलेज कहाँ स्थित था….
(i) आगरा (ii) मद्रास
(iii) कलकत्ता (iv) पूना
(ख) ‘मैला आँचल’ के रचनाकार हैं -</span>
(i) महावीरप्रसाद द्विवेदी (ii) अज्ञेय
(iii) फणीश्वरनाथ ‘रेण (iv) सरदार पूर्णसिंह
(ग) ‘अथातो घुमक्कड़ जिज्ञासा’ किसको रचना है
(i) प्रो० जी० सुन्दर रेड्डी (ii) सरदार पूर्णसिह
(iii) राहुल सांकृत्यायन (iv) भारतेनदु हरिश्चन्द्रा
(घ) श्रृंगार – रस – मण्डन’ के रचयिता हैं –
(i) भारतेन्दु हरिश्वद्र (ii) महादेवो वर्मा
(iii) गोसाईं विदुलनाथ (iv) राधाचरण गोस्वामी ।
(ङ) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के निबन्धों का संग्रह है-
(i) चिन्तामणि (ii) अतीत के चलचित्र
(iii) भाग्य और पुरुषार्थ.
(iv) पथ के साथी |
class 11 hindi varshik paper
2. हिन्दी काव्य – साहित्य के इतिहास पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विकल्प चुनकर लिखिए-
(क) हिन्दी का प्रथम महाकाव्य है-
(i) खुमान रासो (ii) साहित्य लहरी
(iii) पृथ्वीराज रासो (iv) साकेत
(ख) ‘कामायनी’ किस युग की रचना है –
(i) भारतेन्दु युग (ii) द्विवेदी युग
(iii) छायावादी (iv) प्रगतिवादी युग
(ग) रामधारीसिंह ‘दिनकर’ किस काव्यधारा के कवि हैं
(i) छायावाद (ii) प्रगतिवाद
(iii) नई कविता (iv) राष्ट्रीय काव्यधारा
(घ) निम्नलिखित में से कौन-सी कृति (ग्रन्थ) रीतिकाल में लिखी गई है
(i) साकेत (ii) विनयपत्रिका
(iii) बिहारी सतसई (iv) पृथ्वीराज रासो
(ङ) आधुनिक युग की मीरा है –
(i) महादेवी वर्मा (ii) सुभद्राकुमारी चौहान
(iii) सुमित्राकुमारी चौहान (iv) इनमें से कोई नहीं
Class 11 Hindi Previous Year Question Paper 2025
3. निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखिए:
आचरण की सभ्यतामय भाषा सदा मौन रहती है । इस भाषा का निघण्टु शुद्ध श्वेत पत्रों वाला है। इसमें नाममात्र के लिए भी शब्द नहीं। यह सभ्याचरण नाद करता हुआ भी मौन है, व्याख्यान देता हुआ भी व्याख्यान के पीछे छिपा है, राग गाता हुआ भी राग के सुर के भीतर पड़ा है। मृदु वचनों की मिठास में आचरण की सभ्यता मौन रूप से खुली हुई है। नम्रता, दया, प्रेम मय के जीवन पर मौन व्याख्यान का प्रभाव चिरस्थायी होता है और उसकी आत्मा का एक अंग हो जाता है ।
प्रश्न – (क) पाठ का शीर्षक और लेखक का नाम लिखिए ।
(ख) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।
(ग) लेखक के द्वारा प्रस्तुत पंक्तियाँ किस प्रसंगवश लिखी गई हैं?
(घ) आचरण की भाषा के मीठे बचनों में किस प्रकार की मूक भावना पाई जाती है ?
(ङ) सभ्य आचरण के चार मुख्य व्याख्यान कौन से हैं?
4. निम्नलिखित पद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखिए- दी
पक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट ।
पूरा किया विसाहुणाँ, बहुरि न आवों हट्ट । ।
प्रश्न – (क) कविता का शीर्षक और कवि का नाम लिखिए ।
(ख) प्रस्तुत साखी में किसका प्रभाव दर्शाया गया है?
(ग) गुरु ने शिष्य का क्या उपकार किया ?
(घ) शिष्य के शरीररूपी दीपक में गुरु ने जिस अक्षय बत्ती को डाला, उसकी ज्योति का शिष्य पर क्या प्रभाव हुआ?
(ङ) शिष्य अथवा जीव की सांसारिक वासनाओं के समाप्त होने का क्या परिणाम हुआ?
Class 11 Previous Year Question Paper PDF
5. (क) निम्नलिखित में से किसो एक लेखक का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी कृतियों का उल्लेख कोजिए। (शब्द सीमा अधिकतम 80 शब्द )
(i) सरदार पूर्णसिह (ii)भारतेंदु हरिश्चंद्र (iii) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
(ख) निम्नलिखित में से किसी एक कवि का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी कृतियों का उल्लेख कीजिए – (शब्द सीमा अधिकतम 80 शब्द)
(i) तुलसीदास (ii) कबीरदास (iii) सूरदास
6. ‘प्रायश्चित’ अथवा ‘आकाशदीप’ कहानी का सारांश लिखिए ।
अथवा ‘बलिदान’ अथवा ‘आकाशदीप’ कहानी के उद्देश्य पर प्रकाश डालिए ।
7. स्वपठित नाटक के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक का उत्तर दीजिए ( शब्द सीमाय अधिकतम 80 शब्द)
8. ‘आन का मान’ नाटक के द्वितीय अंक का कथातन अपने शब्दों में लिखिए ।
खण्ड ‘ख’
9. (क) दिए गए संस्कृत गद्यांशों में किसी एक का सन्दर्भसहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए
पुरा वत्सनामकमेकं समृतं राज्यमासीत् । अस्य राजधानी कौशाम्बी इतः नातिदूरेऽवर्तत । अस्य राज्यस्य शासकः महाराजः उदयनः वीरः अप्रतिमसुन्दरः ललितकलाभिज्ञश्चासीत् । यमुनातटे आधुनिक सुजावन’ – ग्रामे सुयामुनप्रासादस्य ध्वंसावशेषाः तस्य सौन्दर्यानुराग ख्यापयन्ति । प्रियदर्शी सम्राट् अशोकः कौशाम्बयामेव स्वशिलालेखमकरायत् योऽधुना कौशाम्ब्याः आनीय प्रयागस्य दुर्गे सुरक्षितः ।
(ख) निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक का ससन्दर्भ हिन्दी में अनुवाद कौजिए-
सह नावयतु, सह नौ भुनक्तु सह वीर्यं करवावहै ।
तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ।।
10. निम्नलिखित मुहावरों एवं लोकोक्तियों में से किसी एक का अर्थ लिखते हुए उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए-
(क) अन्त का पाना ।
(ख) नहले पे दहला चलना ।
11. (क) निम्नलिखित शब्दों के सन्धि-विच्छेद के सही विकल्प का चयन कर लिखिए-
(i) ‘महोत्सवः’ का सन्धि-विच्छेद है-
(अ) महो+उत्सवः (ब) महा + उत्सवः
( स ) मह + ओत्सवः (द) महोत्+सवः
(ii) ‘राजर्पि’ का सन्धि-विच्छेद है-
(अ) राजा +ऋषिः (ब) राजा + रिपि:
(स) राज् + ऋषिः (द) राज +ऋषिः
(iii) ‘नयनम्’ का सन्धि-विच्छेद है –
(अ) नः+अनम् (ब) ने + अनम्
(स) नय+नम् (द) नयन + अम्
Class 11th Hindi Varshik paper 2025 Pdf
(ख) दिए गए शब्दों की विभक्ति और वचन के अनुसार उपयुक्त विकल्प का चयनकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(i) राजा
(क) द्वितीया, बहुवचन (ख) पञ्चमी, एकवचन
(ग) तृतीय एकवचन (घ) षष्ठी, एकवचन
(ii) ‘आत्मनः’ शब्द का रूप है ‘आत्मन्’ के
(क) चतुर्थी, एकवचन का (ख) पञ्चमी, एकवचन का
(ग) तृतीया एकवचन का (घ) सप्तमी, बहुवचन का
11. (क) निम्नलिखित शब्द–युग्मों का सही अर्थ चुनकर लिखिए
(i) अग-अघ –
(क) आगे-पीछे / (ख) अचल – पाप
(ग) नया – पुराना (घ) सम्पूर्ण – पुण्य
(ii) शर-सर-
(क) सिर और मस्तक (ख) बाग और तालाव
(ग) सिर और महोदय (घ) तालाव और सिर
(ख) शब्दों के विभिन्न अर्थों पर विचार करते हुए सही उत्तर विकल्प का चयन कर उत्तर दीजिए –
(i) ‘अनन्त’ शब्द का कौन-सा अर्थ सही नहीं है
(क) विष्णु (ख) आकाश
(ग) सर्पराज (घ) यमराज
(ii) सूर्य’ का एक अर्थ है
(क) सात की संख्या ( ख ) बादल (ग) सोना (घ) बारह की संख्या
(ग) निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द का चयन करके लिखिए –
(i) जो जीवन चार पैसे वाला हो
(क) चतुष्पैर (ख) चारपाई (ग) चौपाया (घ) चौराहा
(ii) वन में लगने वाली आग –
(क) वनाग (ख) दावानल (ग) दावाग (घ) आग्नेय
(घ) सही उत्तर विकल्प का चयनकर किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(i) ‘मैं कलम के साथ लिखता हूँ।’ में कारक सम्बन्धी अशुद्धि का सही रूप है-
(क) मैं कलम के मध्यम से लिखता हूँ।
(ख) मेरे द्वारा कलम लिखती है।
(ग) मैं कलम से लिखता हूँ ।
(घ) मेरे द्वारा कलम लिखता है।
(ii) वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है-
(क) आपका आर्शीवाद चाहिए । (ग) रमा बड़ी विद्वान् है ।
( ख ) मेरा भविष्य उज्ज्वल है। (घ) मुझे सौ रुपए देना ।
Class 11th Hindi ka Varshik Paper 2025
12. (क) श्रृंगार रस अथवा करुण रस का स्थायी भाव के साथ उस की परिभाषा अथवा उदाहरण लिखिए ।
(ख) अनुप्रास अथवा उत्प्रेक्षा अलंकार का लक्षण अथवा उदाहरण लिखिए।
(ग) दोहा अथवा कुण्डलिया छन्द का मात्रा सहित लक्षण अथवा उदाहरण लिखिए।
13. ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए सम्पादक के नाम एक पत्र लिखिए |
अथवा
अपने निकट की बैंक के शाखा प्रबन्धक को उच्च शिक्षा हेतु ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन-पत्र लिखिए ।
14. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर अपनी भाषा – शैली में निबन्ध लिखिए-
(क) कम्प्यूटर प्रयोग से लाभ तथा हानि
(ख) शिक्षा में खेलकूद का स्थान
Video Solution Link : Click Here
1 thought on “Class 11th Hindi Varshik paper 2025 Pdf | Class 11th Hindi ka Varshik Paper 2025”