कवि की कामना में फोरमैन के बदलते चेहरे का तात्पर्य है :
(A) बाहर की थकान और ऊब को छोड़ घर में स्नेह और कोमलता का भाव रखना।
(B) पाँच बरस की बच्ची के पिता की तरह ज़िम्मेदारी भरा व्यवहार करना।
(C) काम से उपजी थकान और ऊबे हुए मन को भूलकर प्रसन्न दिखने का नाटक करना।
(D) मंच पर आने वाले विदूषक की तरह सबको प्रसन्न करने का प्रयास करना।
सही उत्तर : (B) पाँच बरस की बच्ची के पिता की तरह ज़िम्मेदारी भरा व्यवहार करना।
यह प्रश्न भी पढ़ें : कवि किनसे नफ़रत और घृणा का बर्ताव चाहता है ?
Watch CBSE Class 10 Answer Key 2025 : Click Here
1 thought on “कवि की कामना में फोरमैन के बदलते चेहरे का तात्पर्य है :”