वर्तमान भारत डिजिटल इंडिया हो रहा है, जिसके चलते सभी को अपने आप को समय के अनुसार बदलना चाहिए, इसलिए हम भी डिजिटल इंडिया की तरफ एक कदम बढ़ाते हुए, आज आपको बताने वाले हैं कि आप अपने खाते में अपना मोबाइल नंबर पंजीकरण करने के लिए (How to Add Mobile Number in Bank Account Application) क्या करना होगा और उसके लिए आपको एप्लीकेशन कैसे लिखना होगा।
खाते में मोबाइल नंबर पंजीकरण के लिए निम्नलिखित दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना है जिस ब्रांच में आपका खाता है।
- इसके बाद आप उस ब्रांच के बैंक मैनेजर से बात करेंगे और और उनसे कहेंगे कि आपको अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर पंजीकरण करना है।
- इसके बाद वह आपको बैंक खाते में मोबाइल पंजीकरण करने के लिए एक फॉर्म देंगे या फिर आपसे एक एप्लीकेशन लिखकर जमा करने को कहेंगे। तो वह एप्लीकेशन आपको कैसे लिखना है नीचे आपको पूरा लिखकर बताया गया है। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे पेज को फॉलो करना न भूले।
बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए Application in Hindi
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया, कन्नौज
विषय – मोबाइल नंबर पंजीकरण कराने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार आपके बैंक का खाता धारक हूं मैं अपने खाता संख्या के साथ मोबाइल नंबर पंजीकरण करना चाहता हूं ताकि मैं अपने खाते की जानकारी समय-समय पर घर बैठे प्राप्त कर सकूं।
कृपया आप मेरे खाता संख्या के साथ मोबाइल नंबर पंजीकरण कराने की कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
दिनांक – आपका खाताधारक
चंदन कुमार
खाता संख्या………..
How to Add Mobile Number in Bank Account Application in English
To,
Branch Manager
Bank of India, Kannauj
Subject – Application form for registration of mobile number
Sir,
It is humbly requested that I Chandan Kumar am an account holder of your bank. I want to register my mobile number with my account number so that I can get information about my account from time to time while sitting at home.
Please register my mobile number with my account number, for this I will always be grateful to you.
Date – Your account holder
Chandan Kumar
Account number………..
मोबाइल नंबर पंजीकरण कराने के फायदे –
- यदि आप अपने खाता संख्या में मोबाइल नंबर पंजीकरण कर लेते हैं तो इससे आप घर बैठे बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। जैसे – Balance Checking
- यदि आपके खाते में मोबाइल नंबर पंजीकरण है तो आप घर बैठे बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
- खाते में मोबाइल नंबर पंजीकरण से लेनदेन की जानकारी समय-समय पर आपको एसएमएस के द्वारा प्राप्त होती रहती है।
Read More : बैंक खाते को चालू कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
Read More : How to Change Zero Balance Account Change to Saving Account