यदि आपका बैंक खाता किसी कारण से बंद हो गया है तो आपको अपना बैंक खाता चालू करने के लिए शाखा प्रबंधक कोई का आवेदन पत्र देना होगा। इसके लिए आपको KYC form भी भरना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी बैंक में जाना होगा इसके बाद आप अपने शाखा प्रबंधक से बात करेंगे। इसके बाद अगर वह आपसे आवेदन पत्र लिखने के लिए बोलते हैं तो आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट आपको नीचे दिया गया है उसे देखकर आप लोग जो है अपना आवेदन पत्र लिख सकते हैं। ( बंद खाते को चालू कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ? )
बंद खाते को चालू कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
बैंक खाता बंद होने के मुख्य कारण
- यदि आप अपने बैंक खाते से लंबे दिनों तक कोई लेनदेन नहीं करते हैं तो इस स्थिति में बैंक आपके खाते को बंद कर देता है।
2. यदि आपका बैंक खाता जीरो बैलेंस का नहीं है। और आप अपने खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखते हैं इस स्थिति में भी आपका बैंक खाता बंद हो जाता है।
3. यदि आप समय पर अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो इस स्थिति में भी आपका बैंक खाता बंद हो सकता है।
बैंक खाता चालू करने के लिए आवेदन पत्र ( How to write an application to open a closed account sbi )
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक महोदय जी,
पंजाब नेशनल बैंक,तिर्वा कन्नौज
विषय – बंद खाते को चालू करने के लिए आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं मोहित कुमार आपकी बैंक का खाता धारक हूं। किसी कारणवश में आपके बैंक का सदस्य नहीं रह पाया था और मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा था। लेकिन अब मैं फिर से अपने खाते को चालू करवाना चाहता हूं ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूं और आगामी लेनदेन पूर्ण कर सकूं
अतः आपसे नमन निवेदन है कि आप हमारे खाते को फिर से चालू करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। आवश्यक दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न कर दिए गए हैं।
सधन्यवाद! आपका खाताधारक
नाम – मोहित कुमार
खाता संख्या – …………
हस्ताक्षर मोबाइल नं०………….
Read More Content : Click Here
Read More : How to convert Zero balance account change to General Account
2 thoughts on “बैंक खाते को चालू कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?”