आज के इस दौर में बहुत से लोग अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग बैंक खाता खोल लेते हैं। और वे सभी अकाउंट में न्यूनतम धनराशि रखने में समर्थ नहीं होते हैं। जिस कारण प्रत्येक वर्ष बैंक से एटीएम चार्ज या क्रेडिट कार्ड चार्ज या अन्य कोई चार्ज कटता रहता है। पैसे कट जाने की स्थिति में खाता धारक को अपना खाता बंद करना पड़ता है। खाता बंद करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखकर बैंक जमा करना होता है। ( बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ? )
Read More : बंद बैंक खाते को चालू कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
लेकिन अधिकांश लोगों को पता नहीं होता है कि बैंक खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है। कुछ बैंक के हैं जिनमें बैंक खाता बंद करने के लिए फॉर्म भरकर जमा करना होता है और कुछ बैंक ऐसी भी है जहां आपको एप्लीकेशन लिखकर जमा करना होता है। जिसमें अधिकतर लोग नहीं जानते हैं कि बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है। इसलिए बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है, हमने आपको नीचे दिखाया हुआ है।
बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ़ इंडिया, कन्नौज
विषय – बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन है, कि मैं सुमित कुमार आपकी बैंक का खाताधारक हूं जिसका खाता संख्या .……………तथा ATM संख्या……..…. है। मैं जिसे किसी निजी कारणों की वजह से चलने में असमर्थ हूं।
अतः महोदय, आपसे निवेदन है कि मेरे खाता संख्या को बंद कर दें तथा बकाया राशि को मुझे दे दिया जाए इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद! आपका खाताधारक
नाम…………
खाता संख्या……….
ATM संख्या…………..
Read More : How to convert Zero balance account change to General Account