Class 11 Hindi Annual Question Paper 2025 Up Board | यूपी बोर्ड कक्षा 11वीं हिन्दी वार्षिक प्रश्न पत्र 2025

UP Board Exam Paper 2025 – Class 11 Hindi Model Paper 2025 UP Board Class 11 Hindi Annual Exam Paper 2025

इस पोस्ट के माध्यम से हम सभी छात्र-छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2025 की कक्षा 11वीं की परीक्षा के लिए हिंदी का मॉडल पेपर दे रहे हैं। Class 11 Hindi Annual Question Paper 2025 Up Board

यदि आप कक्षा 11 में पढ़ रहे हैं तो हम आपके लिए कक्षा 11वीं विषय हिंदी का प्रश्न पत्र लेकर आए हैं यह प्रश्न पत्र आपके वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र है, इस प्रश्न पत्र के माध्यम से आप समझ पाएंगे कि आपका वार्षिक परीक्षा 2025 में किस तरह की प्रश्न आएंगे और आपका जो है परीक्षा का पैटर्न क्या रहेगा। प्रश्न पत्र की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए विवरण को पढ़ें और डाउनलोड करें इस बार आपका जो प्रश्न पत्र है वह 100 अंकों का होगा।

[wptb id=1868]

इस वेबसाइट के माध्यम से आपको आपकी कक्षा के सभी पुरानी प्रश्न पत्र एवं लेटेस्ट प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे आप उनके अच्छे से प्रैक्टिस कर सके और अपनी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक ला सके। इसलिए आप हमारी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं जिससे आपको बोर्ड परीक्षा से संबंधित नई-नई अपडेट मिल सकें।

Read More : Class 11 English Annual Exam Question Paper 2025 Pdf

Class 11 Hindi Annual Question Paper 2025 Up Board

वार्षिक परीक्षा

विषय-हिन्दी

XI

समय – 3.00 घण्टे                पूर्णांक – 90

नोट: सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य है।

खण्ड-क

बहुविकल्पनीय प्रश्नोत्तर

1. (क) हिन्दी का पहला मौलिक उपन्यास है।
(अ) आनन्द मठ   (ब) परीक्षा गुरू   (स) गवन

(ख) छायावादी कवि हैं ।
(अ) सूरदास       (ब) जयशंकर प्रसाद
(स) रामकुमार वर्मा

(ग) डॉ. सम्पूर्णानन्द की रचना है।
(अ) स्फुट विचार ( ब ) आचरण की सभ्यता
(स) मन्त्र

(घ) सरदार पूर्ण सिंह का निबन्ध है ।
(अ) आचरण की सभ्यता
(ब) साखी
(स) सूरसागर

(ड) रामवृक्ष बेनी की रचना है।

(अ) रामचरित
(ब) गेहूँ बनाम गुलाब
(स) राष्ट्र का स्वरूप

2. (क) सूरदास की रचना है।

(अ) साखी    (ब) सूरसारावली

(स) रामसेतु
.
(ख) तुलसीदास की रचना है।
(अ) बिहारी सतसई

(ब) छत्रसाल

(स) विनय पत्रिका

(ग) बिहारी की रचना नही है।
(अ) विनय पत्रिका (ब) इनमें से कोई नही

(स) सूर सागर

(घ) महाकवि भूषण की रचना है।
(अ) शिवराज भूषण (ब) बिहारी सतसई

(स) दोहावली

(ड) कबीर का जन्म हुआ ।
(अ) सन् 1398 ई० (ब) सन् 1397 ई०
(स) सन् 1396 ई०

 class 11 previous year question paper up board hindi

3. निम्न में से किसी एक अवतरण की सन्दर्भ सहित व्याख्या दीजिए ।

(क) आचरण की सभ्यता का देश ही निराला है। इसमें न शारीरिक झगड़े हैं न मानसिक, न अध्यात्मिक, न

उसमें विद्रोह है, न जग ही का नामोनिशान हैं, न कोई वहाँ ऊँचा, न नीचा, न कोई वहाँ धनवान है,

और न कोई वहाँ निर्धन है। वहा प्रकृति का नाम नही वहाँ तो प्रेम और एकता का अखण्ड राज्य रहता

है।
(ख) यह आदर्श बहुत ऊँचा है पर अध्यापक का पद भी कम ऊँचा नहीं है। जो वेतन का लोभी है और

वेतन की मात्रा के अनुसार ही काम करना चाहता है उसके लिए इसमें जगह नहीं, अध्यापक का जो

कर्तव्य है उसका मूल्य रूपयों में नही आँका जा सकता, किसी समय जो शिक्षक होता था । वहाँ धर्म

गुरू, पुरोहित भी होता है।

4. किसी एक लेखक का जीवन परिचय देते हुए उसकी भाषा शैली पर प्रकाश डालिए ।
रायकृष्ण दास,, डॉ० सम्पूर्णानन्द, रामवृक्ष बेनीपुरी

5. (क) किसी एक कहानी का सारांश दीजिए ।
प्रायश्चित या समय
(ख) किसी एक कहानी का उद्देश्य प्रकाश डालिए ।
ध्रुवयात्रा या आकाश दीप

6. (क) ‘सूतपुत्र’ नाटक में से किसी एक सर्ग की कथा लिखिए ।
(ख) ‘सूतपुत्र’ नाटक के मुख्य पात्र (कर्ण) का चरित्र चित्रण पर प्रकाश डालिए ।

7. निम्न पद्यांशों में से किसी एक पद्यांश की सन्दर्भ सहित व्याख्या कीजिए।

(क) बतरस लालच लाल की मुरली धरी लुकाय
सौह करै भौंहनु हँसै दैन कहै नटि जाय

(ख) अँखिया हरि दर्शन की भूखीं

कैसे रहति रूप-रस राँची, ये बतिया सुनि रूखी

अवधि गनत, इकटक मग जोहत, तब इतनौ नहि झूखी

अब यह जोग सन्देसों सुनि सुनि, अति अकुलानि दुःखी

बारक वह मुख आनि दिखावहु, दुहि पय पिबत पतूखी

सूर सूकत हठि नाव चलावत ये सरिता है सूखीं

Class 11 hindi question paper up board pdf

8. निम्नलिखित में किसी एक कवि का जीवन परिचय देते हुए उसकी भाषा शैली पर प्रकाश डालिए ।
महाकवि भूषण, बिहारी,   तुलसीदास

(खण्ड-ख)

9. नीचे दिये गये अवतरणों में से किसी एक का अनुवाद हिन्दी भाषा में दीजिए ।

(क) अयं पर्वत राज: भारतवर्षस्य उत्तरसीम्नि स्थितः तत प्रहरीव शत्रुभ्यः सतत रक्षति । हिमालय देव समुद्रगम्य गंगा सिन्धु ब्रहमपुत्राख्याः महानद्य: शतद्रु –

विपाशा- यमुना – सरयू- गण्डकी नारायणी कौशिकी प्रभृत्यः नद्यश्च समस्ताऽपि उत्तर भारत भुवं स्वीकियं तीर्थोदकैः न केवलं पूनन्ति अपितु इमां

शस्यश्यामलामऽपि कुर्वन्ति ।

(ख) तदत्र सरसि स्नात्वा सुवर्ण ककणं गृहाण । ततो यावद सौ तदवच: प्रतीतो लोभात् सरः स्नातुं प्रविशति तावत् महापक्कै निमग्नः पलायितुमक्षमः । पक्कै पतितं

दृष्टवा व्याघ्रोऽवदत्- अहह ! महापक्कँ पतितोऽसि । अतस्त्वा – अहंमुत्थापयामि । इत्युक्त्वा शनैः शनै रूप गम्यं तेन व्याघ्रेण भक्षितः ।

  1. नीचे दिये गये श्लोको में से किसी एक का अनुवाद हिन्दी भाषा में लिखिए

(क) वासांसि जीर्णानि यथा विहाय

नवानि गृहग्णाति नरोऽपराणि ।

तथा शरीराणि विहाय जीर्णा

न्यन्यानि संयाति नवानि देही ।।

(ख) समुद्रपतन्योर्जलं सन्निपाते

पूतात्मनामत्र किलाभिषेकात् ।

तत्वाबोधेन विनापि भूयस्

तनुत्यजां नास्ति शरीर बन्धः । ।

class 11 hindi annual exam paper up board pdf download

  1. अपना याद किया गया कोई एक श्लोक लिखो जो इस प्रश्न पत्र में न आया हो।
  2. (क) नीचे दिये गये उपसर्गों से प्राप्त शब्दों को लिखो ।
    परि, सर, सु, रूप
    (ख) नीचे दिए गए प्रत्ययो से प्राप्त शब्दो को लिखो ।
    ता, आ,  आई, रा
    (ग) करूण या हास्य रस में से किसी एक की परिभाषा उदाहरण सहित दीजिए ।
    (घ) रूपक या उत्प्रेक्षा अलंकार में से किसी एक की परिभाषा उदाहरण सहित दीजिए ।
    (ड) सोरठा या रोला छन्द में से किसी एक की परिभाषा उदाहरण सहित दीजिए ।
    (च) ‘स्वर सन्धि’ की परिभाषा उदाहरण सहित दीजिए ।

या

           स्वागतम, विद्यार्थी, देवालय, महात्मा में सन्धि विच्छेद कीजिए और सन्धि का नाम बताइये ।

  1. (क) आत्मन या राजन शब्द का रूप प्रथम पुरूष का द्वितीय वचन रूप लिखो ।
    (ख) ‘पा’ या स्था धातु में से किसी एक धातु का लट् लकार में एक वचन के प्रथम पुरूष के रूप लिखो ।
    (ग) प्रतिदिनम् विद्याधन में समास विग्रह कीजिए ।
    14. निम्न में से कोई एक निबन्ध लिखो ।

(क) साहित्य समाज का दर्पण है

(ख) भारतीय समाज में नारी की दशा

(ग) राष्ट्रीय भाषा हिन्दी

(घ) बेरोजगारी की समस्या

More Papers : Click Here

Read More : Class 11 Hindi Annual Exam Question Paper 2025 Up Board

 

1 thought on “Class 11 Hindi Annual Question Paper 2025 Up Board | यूपी बोर्ड कक्षा 11वीं हिन्दी वार्षिक प्रश्न पत्र 2025”

Leave a comment

error: Content is protected !!